जिले में जंगल की आग लगातार बढ़ती जा रही है। आज जंगल की आग मैग्नेसाइट फैक्टी के खदान एरिया में पहुंच गई। आग ने 12 कमरों को अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते वहां रखे उपकरण व फर्नीचर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में फैक्ट्री को 25 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान है। बाद में अग्निशमन विभाग व वन विभाग ने आग पर काबू पाया।
बागेश्वर जिले में इन दिनों जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। जंगल की आग से काफलीगैर में स्थित मैगनेसाइट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में फैक्ट्री के खदान कार्यालय में रखी मशीनें, कंप्यूटर और फर्नीचर पूरी तरह जल गए। आग को काबू करने के लिए स्थानीय लोगों और फैक्ट्री के कर्मचारियों के द्वारा कोशिश की गई, लेकिन आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग, वन विभाग भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने कार्यालय के सभी 12 कमरों को आग की चपेट में ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के आग पर काबू पाया। वही फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश शर्मा ने बताया की आग की वजह से करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमे दो मशीने, कई कंप्यूटर सहित फर्नीचर आदि पूरी तरह जल गए हैं। इधर वन विभाग के रेंजर ने बताया कि फैक्ट्री की सिविल भूमि से ही आग फैली है। क्षेत्र के आरक्षित व वन पंचायत भूमि में किसी तरह की आग नहीं है।