logo

संगीत प्रतियोगिता मे 11 शिक्षक शिक्षिकाओं ने की जीत हासिल,मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मे करेंगे प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्र‌शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित संगीत प्रतियोगिता में 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला स्तर पर ‌जीत हासिल करते हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया। चयनित प्रतिभागियों को डायट में हुए समारोह में सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने गायन, वादन और नृत्य विधा में भागीदारी की थी।

सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने किया। उन्होंने डायट की पहल को सराहनीय बताया। संगीत प्रतियोगिता के समन्वयक रवि कुमार जोशी ने बताया कि संगीत का विद्यालयी शिक्षा में अहम योगदान है। शिक्षक-शिक्षिकाओं के भीतर छिपी संगीत प्रतिभा को निखारने के लिए संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके तहत तीनों विकास खंडों के संगीत में रूचि रखने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से गायन, वादन और नृत्य में से किसी एक विधा में 10 मिनट की वीडियो मंगाई गई थी। वीडियो के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया।

जिलास्तरीय प‌्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। चयनित शि‌क्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के साथ मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला, निर्णायक राजेंद्र प्रसाद, कंचन जोशी, डॉ. संजय गुरुरानी, डॉ. बीडी पांडेय, डॉ. केएस रावत, डॉ. राजीव जोशी, कैलाश प्रकाश चंदोला, संदीप कुमार जोशी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp