देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान FRI में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. 25 नवंबर को परिसर में एक साथ 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसके देहरादून डीएम ने जिला प्रशासन को सूचना नहीं देने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी को पत्र भेजा है.
उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कोरोना के कम होते मामलों के बीच देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, IFS अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तराखंड सरकार की चिंता बढ़ गई है. इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग भी अपनी निगरानी तेज कर रहा है.
पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं. गौर हो कि एफआरआई में ट्रेनिंग के लिए आए 48 अधिकारियों का ये दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था, उसके बाद दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से देहरादून रवाना हुआ. देहरादून आने से पहले दिल्ली में इस दल के कोविड सैंपल लिये गए थे. इसके बाद ये दल देहरादून पहुंच गया. देहरादून पहुंचने के बाद सभी 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया था.
वहीं, बीते रोज (24 नवंबर) को दिल्ली में लिए गए सैंपल में आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देहरादून में इस दल के सभी सदस्यों का फिर से सैंपल लिया गया, जिसमें तीन और अधिकारी भी संक्रमित पाए गए. इस तरह कुल 11 अधिकारी संक्रमित हुए हैं. इसके बाद अब एफआरआई बाकी लोगों के भी सैंपल ले रही है जो भी इन लोगों के संपर्क में आए थे, जबकि इन 48 अधिकारियों को पहले ही आइसोलेट कर दिया गया था.
देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया है कि, इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी डिक्लिन सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के चिन्हित होने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को इन क्षेत्रों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने और जिला पूर्ति अधिकारी को इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जनपद वासियों से मास्क का उपयोग और बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने का अनुरोध किया है.
11 IFS अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन को सूचना नहीं देने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी को पत्र लिखा है.