राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्थापना दिवस पर बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में बैंक के प्रबंधक शुभ्रम शर्मा ने हाईस्कूल में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी निशा भट्ट, गायत्री उपाध्याय, अंकिता नगरकोटी, जिया करायत, कुमकुम रौतेला, विजय कुमार, करन कुमार और इंटरमीडिएट के कविता कांडपाल, ललिता और रिया को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव निगम और संचालन संजय सिंह जनौटी ने किया।
कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधो का भी रोपण किया गया।