शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने वाला है.
शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे बेरोजगारों के लिए उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके तहत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 431 पदों को भरे जाने को लेकर मंजूरी प्रदान की है, जिसके लिए विभाग को विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने प्राथमिक विद्यालयों में 20 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए है. ऐसे में जैसे ही विज्ञप्ति जारी होती है तो भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे.
आपको बता दें कि प्राथमिक शिक्षकों के पदों 2600 पदों पर जहां भर्ती प्रक्रिया चल रही है. वहीं 451 नए पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी होने वाली है. ऐसे में उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार हासिल करने का यह एक अच्छा अवसर साबित होगा.






