logo

विधानसभा चुनाव को देखते हुए बागेश्वर पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट

खबर शेयर करें -

सामान्य विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली बागेश्वर का यातायात रुट चार्ट-

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत निम्न रुट निर्धारित किया गया है-

  1. गरुड की तरफ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे वाहन व मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन द्यागड़ तिराहे से आरे बाईपास होते हुए डिग्री कालेज तिराहे से डिग्री कालेज के अन्दर भेजे जायेगे ।
    2.कपकोट की तरफ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे वाहन व मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन आरे बाईपास होते हुए डिग्री कालेज तिराहे से डिग्री कालेज के अन्दर भेजे जायेगे ।
    3.काण्डा की तरफ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे वाहन व मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन भागीरथी तिराहे से मण्डलसेरा बाईपास व आरे तिराहे होते हुए डिग्री कालेज तिराहे से डिग्री कालेज के अन्दर भेजे जायेगे ।
    4.ताकुला रोड़ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे वाहन व मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के वाहन नया सरयू पुल से अस्पताल तिराहे से भागीरथी तिराहे से मण्डलसेरा बाईपास होते हुए डिग्री कालेज तिराहे से डिग्री कालेज के अन्दर भेजे जायेगे ।
    5.कपकोट से आने वाले अन्य वाहन डिग्री कालेज तिराहे होते हुए SBI तिराहे से जायेगे ।
  2. डिग्री कालेज के अन्दर मैदान को जाने वाले मोड से सभी वाहनों को डिग्री कालेज मैदान में भेजा जायेगा ।
    7.नया सरयू पुल तिराहा से समय 06.00 बजे से 15.00 बजे तक डिग्री कालेज की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिवंधित रहेगे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp