logo

विदेशी नागरिकों के नाम से फेसबुक एकाउंट बना लोगो से ठगी करने वाले गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तर पश्चिम जिले के साइबर सेल की टीम ने फेसबुक अकाउंट के जरिए ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विदेशी नागरिक की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उपहार की सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बहाने लोगों से ठगी की जाती थी। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर-पश्चिम जिले की साइबर सेल ने एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। जो फेसबुक पर विदेशी नागरिकों के फर्जी प्रोफ़ाइल बना कर उपहार भेजकर पार्सल की सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बहाने हजारों रुपये का चूना लगाते थे। आरोपियों की पहचान परवेज आलम व काजल कुमारी के रूप में हुई है। आरोपी फेसबुक पर लंदन निवासी महिलाओं की फर्जी आइडी बनाकर मासूम लोगों को ठगते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में हुए शामिल

वह खुद को लंदन का नागरिक बताते थे और उपहार की सिक्योरिटी क्लीयरेंस के बहाने उन्होंने इसी महीने वजीरपुर निवासी सुमित से 30 हजार रुपये ठगे थे. सुमित ने शिकायत में बताया था कि वह फेसबुक के माध्यम से लंदन निवासी महिला के संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों ने नंबरों का आदान-प्रदान किया था. चार सितंबर को सोफिया ने उसे लंदन से उपहार भेजा था. छह सितंबर को उन्हें मुंबई हवाई अड्डे से एक महिला काजल का फोन आया, जिसने उन्हें पार्सल की क्लीयरेंस के लिए कस्टम ड्यूटी के तौर पर तीस हजार रुपये का भुगतान करने को कहा था. सुमित ने महिला के अकाउंट में तीस हजार रुपये तो जमा करा दी है, लेकिन उन्हें उपहार नहीं मिला.

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के विकास में सहायक होते हैं मेले- आयुक्त

उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस डीसीपी ऊषा रंगनानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल व अशोक विहार थाना पुलिस के पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गई। टीम को जांच के दौरान पता लगा कि जिस खाते में सुमित ने पैसे भेजे थे वह काजल कुमारी के नाम पर। इसके बाद पुलिस ने वह खाता फ्रिज करवा दिया। जब वह उस खाते को दोबारा शुरू करवाने आई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती पर पुलिस ने 24 घंटे में 124 पोकलैंड, जेसीबी मशीनें सीज

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि बीते दिनों वह परवेज आलम से मिली थी। परवेज ने उससे तीन बैंकों में खाते खुलवाए व उसे कमीशन दिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर परवेज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित परवेज ने बताया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कई बैंकों में खाते खुलवाए थे व उन्हें फेसबुक पर उनसे दोस्ती कर उनसे ठगी करते थे। फिलहाल, दोनों सलाखों के पीछे हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp