logo

लगातार हो रही बारिश से जगह जगह हुई तबाही,पूरा प्रदेश हुवा प्रभावित

खबर शेयर करें -

नैनीताल- उत्तराखंड में आसमान से आई आफत का कहर जारी है मैदान हो या पहाड़ हर जगह बारिस सितम ढा रही है वहीं नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है कि यहां लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बाद रामगढ़ के शकुना झुतिया क्षेत्र में बादल फटने की खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद घर में भारी मलवा आया है और मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की खबरें सामने आई है फिलहाल प्रशासन को जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी मौके पर टीम सहित रवाना हो गई है इसके अलावा ओखलकांडा क्षेत्र में भी भारी नुकसान की खबर है। लगातार बारिस के चलते राहत बचाव टीम को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही जिले की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह बंद है गोला नदी अपने पूरे उफान पर है पहाड़ में छोटे-छोटे नदी, नाले, गधेरे सब उफान पर हैं लिहाजा नेटवर्क कनेक्टिविटी के दिक्कत से भी स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं आ पा रही है। आप देखिए नुकसान के तमाम वीडियो

Leave a Comment

Share on whatsapp