logo

लंबे समय से अधर मे लटकी शहीद के गाव को सड़क से जोड़ने की मुराद हुई पूरी।

खबर शेयर करें -

खबर उत्तराखंड लाइव

लंबे समय से डुंगरगाव के ग्रामीणों की सड़क से जोड़ने की मुराद पूरी होने वाली है। कई वर्षों से ग्रामीण गांव को सड़क से नही जोड़े जाने को लेकर सरकार और प्रशासन से नाराज चल रहे थे। ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए करगिल शहीद की पत्नी पुष्पा परिहार अपने बच्चे के साथ गाँव मे अनशन भी कर चुकी थी। परंतु प्रशासन द्वारा गांव को सड़क से नही जोड़े जाने से ग्रामीण नाराज थे। ग्रामीण गांव को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गांव को सड़क से नही जोड़ने पर उग्र आंदोलन की राह पर भी थे।

ग्रामीणों द्वारा सरकार और प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की जा रही थी। जिसके बाद स्थानीय विधायक चंदन राम दास ने ग्रामीणों को जल्द सड़क बनाए जाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वे कराया गया। शासन से बजट भी जारी हुआ। जिसके बाद शनिवार को विधायक ने सड़क का शिलान्यास कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। वही ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और सरकार का आभार जताया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp