
बागेश्वर। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कांडा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी। विगत 18-19अकटुबर को हुई भीषण बारिश से तहसील कांडा के ग्राम नाघर माजिला में दो आवासीय मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रभावित परिवार क्षेत्रीय पटवारी चौकी में शरण लिए हुए है।
आज रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम ने गांव जाकर प्रभावित बलवीर राम व हरीश राम को राशन, कम्बल,बर्तन, बाल्टी, दवा, मास्क, व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाया। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, सचिव आलोक पांडेय, डॉ हरीश दफौटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र नगरकोटी आदि मौजूद थे।




