logo

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया

खबर शेयर करें -

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीएम मोदी से घटना पर माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सह पर उनके विधायक व सांसद निरंकुश हो गए हैं। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी में बीजेजी नेता के बेटे की गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों की अस्थि लेकर पहुंचे। इसके बाद वह अस्थि कलश यात्रा को लेकर सरयू तट पर पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया। इससे पहले वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की दुश्मन बनी हुई है। पहले तीन किसान विरोधी बिल लाए, जब किसानों ने इसका विरोध किया तो उन्हें गाड़ियों के नीचे कुचलने का काम किया है। घटना के इतने दिन बाद भी दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधानमंत्री ने भी आज तक घटना के लिए माफी तक नहीं मांगी। उन्होंने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस मौके पर पंकज परिहार,अंकुर उपाध्याय, मनोज कुमार, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp