logo

यूकेएसएससी ने इस भर्ती परीक्षा का किया ऐलान, जानें पूरी डिटेल…

खबर शेयर करें -

प्रदेश में अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते है तो आपके लिए काम की खबर है। अब सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है।  प्रदेश में जल्द ही कृषि विभाग में अधिकारियों की पूर्ति के लिए परीक्षा होने वाली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थी पांच अक्टूबर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिली जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-एक के 34 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर कृषि निर्धारित है। आवेदन पत्र का प्रारूप आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in में भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट की सख्ती पर पुलिस ने 24 घंटे में 124 पोकलैंड, जेसीबी मशीनें सीज

बताया जा रहा है  कि इन पदों के लिए 26 नवंबर 2023 को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। पात्र अभ्यर्थी पांच अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय सहायक-तृतीय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, फोरमैन परिसंपत्ति, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुंशी, रीडर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी के खाली पदों के लिए भी यह भर्ती परीक्षा हो रही है।

Share on whatsapp