logo

मार्शल आर्ट मे बागेश्वर की तुलसी ने रजत पदक जीत किया जिले का नाम रोशन

खबर शेयर करें -

तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स में बागेश्वर की छात्रा तुलसी रौतेला ने शानदार प्रर्दशन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वाधान में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल 2021 का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने अन्य जिलों से आए मार्शल आर्ट खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को आर्थिक राशि देने की घोषण की।


विधानसभा अध्यक्ष ने खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 10000 रूपये, रजत पदक विजेता को 5000 रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को 3000 रूपये विधानसभा कोष से देने की घोषणा की ।


25 व 26 सितम्बर को ऋषिकेश (देहरादून) में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स खेले गये। जिसमें बागेश्वर की छात्रा तुलसी रौतेला ने बहुत अच्छा प्रर्दशन कर रजत पदक प्राप्त किया तथा अपने बागेश्वर जिले का नाम रोशन किया।


इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, आयोजित समिति के सचिव राजेंद्र गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र मोर तथा उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने छात्रा तुलसी रौतेला को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाइयां दी गयी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Comment

Share on whatsapp