हिंदू जागरण मंच ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वहां जंगल राज चल रहा है। जिस पर केंद्र सरकार को नियंत्रण करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हिंजाम देश भर में आंदोलन शुरू करेगा।
सोमवार को हिंजाम ने अपर जिलाधिकारी को के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि टीएमसी के राजनीतिक संरक्षण के कारण कुछ लोग पश्चिम बंगाल में हिंसा पर उतर आए हैं। हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं से अभद्रता हो रही है। व्यवसायिक दुकानों को लूटा जा रहा है। घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जिससे बंगाल में ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में हिंदू समाज में आक्रोश है। अब तक चुनाव के दौरान ही लगभग 11 हजार हिंदू बेघर हो चुके थे। पांच हजार घटरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। 142 महिलाओं का उत्पीड़न हुआ और उन्हें यातनाएं दी गईं। बंगाल में सीधे तौर पर 40 हजार हिंदू प्रभावित हो गए हैं। नवरात्रों में कुमिल्ला, ननुआर, दीघिर पार, दुर्गा मंदिर चांदपुर, हाजीगंज, ट्रिनायानी संघ दुर्गापूजा, रामकृष्ण मिशन जमींदार बारी पूजा, सोनाइमुरी ग्राम पूजा मंडप, हाजीगंगज शहर पूजा आदि स्थानों पर अशांति फैलाई गई। उन्होंने दोषियों को दंड देने और बंगाल सरकार पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान हरीश सोनी, मनीष पांडे,रोहित पंत आदि मौजूद थे।