logo

भनार में पहाड़ से पत्थर गिरने से एक युवक की हुई मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: भारी बारिश से कपकोट के भनार गांव के एक युवक पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई है। प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

शामा बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे भनार गांव निवासी गिरीश चन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह उम्र 37 वर्ष रास्ते में पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। उप प्रधान नरेंद कोरंगा ने बताया कि मृतक घर के रोजमरा का सामान लेने शामा बाजार गया था। शामा बाजार से सामान ले कर घर जाते समय अत्यधिक बरसात होने के कारण रास्ते में ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। गिरीश के सिर पर पत्थर से चोट लगने से वो रास्ते से नीचे गहरी खाई में लगभग 1000 मीटर नीचे गिर गया। जिस कारण उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। उन्होंने शासन औऱ प्रशासन से मृतक के परिवार को आपदा मद से उचित मुवावजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp