देहरादून के चर्चित महिला और नौकर हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। नौकर के परचित ने उसे रास्ते से हटाने के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
पुलिस ने खुलासा किया कि नेपाली मूल के युवक आदित्य ने सिर पर प्रहार की थी हत्या। और खुद हत्या कर अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस ने बताया कि कर्ज के चलते युवक परेशान था और कोठी में नौकरी चाहता था, लेकिन पुराना नौकर नहीं हटने के कारण उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी। आरोपी ने यू ट्यूब पर हत्या का तरीका देखा। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने परिजनों की मौजूदगी में किया खुलासा। इससे पहले महिला का बेटा और बेटी विदेश से दून पहुंच गए थे। दोनों से पुलिस ने भी सवाल जवाब किए। सुभाष शर्मा, उनकी पत्नी और नौकर के रहन सहन को लेकर भी उनसे जानकारी ली। घटना के पहले दंपति के व्यवहार के बारे में भी पूछा। वही महिला का शव अभी भी मोर्चरी में रखा हुआ है, आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि प्रेमनगर के धौलास गांव स्थित बंगले में महिला और नौकर की दो दिन पहले हत्या हो गई थी।धौलास में सुभाष शर्मा के बंगले में उनकी पत्नी उन्नति शर्मा और नौकर राजकुमार थापा की हत्या कर दी गई। दोनों के शव रसोई के पास मकान के बाहर पड़े मिले। इससे पहले सुभाष शर्मा ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह सर में घाव होना बताया जा रहा है। घटना के वक्त सुभाष शर्मा ही घर में मौजूद थे। ऐसे में सबसे पहले मामले को लेकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद पुलिस की जांच सुभाष शर्मा के बंगले के बाहर निकली। घटना के दौरान उस इलाके में सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की डिटेल पुलिस ने निकाली। इसमें करीब दस संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
जांच के दौरान कोठी के पास घोड़े पर लादकर नदी से खनन सामग्री उठाने वाला नेपाली मूल के एक संदिग्ध पर पुलिस ने फोकस किया है। वह घटना के वक्त उस इलाके में मौजूद था। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकारों से सामने हत्याकांड का खुलासा किया