logo

दिल्ली मे सार्वजनिक स्थानों मे छट पूजा पर लगा प्रतिबंध

खबर शेयर करें -

कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि दिल्ली में किसी भी नदी, तालाब किनारे, मंदिर या अन्य जगहों पर जो घाट बनाएं गए हैं, वहां इस बार भी यह पर्व मनाने को इजाजत नहीं होगी, जो लोग छठ पर्व मानते हैं वे घरों में ही मनाएं।

डीडीएमए ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। डीडीएमए ने कहा है कि छठ का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगा, लेकिन कोई निजी तौर पर अपने निजी स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है। इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए।

छठ पूजा के दौरान मेला, फूड स्टॉल, झूला और रैली या जुलूस की अनुमति नहीं होगी

सार्वजनिक स्थानों नदी, तालाब, मंदिर या किसी घाट में छठ पूजा या किसी प्रकार के उत्सव की अनुमति नहीं होगी

लोगों अपने घरों में छठ पूजा मनाने की सलाह दी गई है

सभी आयोजकों को आयोजन के पहले ही जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी

कंटेनमेंट जोन में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट और दूसरी संस्थायें अनुमति नहीं दे सकेंगी.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला

Leave a Comment

Share on whatsapp