logo

जम्मू कश्मीर मे शहीद हुवे सैनिकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रधांजलि

खबर शेयर करें -

जिला कांग्रेस ने गत दिनों जम्मू कश्मीर में शहीद हुए नौ सैनिकों की शहादत को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड राज्य वीर सपूतों की भूमि रही है। उनकी वीर गाथा को आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी। उन्होंने सरकार से आंतकी संगठनों के खिलाफ करने की मांग की है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कोतवाली के पास स्थिति गांधी मूर्ति के पास पहुंचे। यहां गत दिनों जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजलि दी। शांति पाठ का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहता है। यहां के युवा जम्मू कश्मीर में तैनात होकर प्रहरी की तरह खड़े हैं। देश के युवााओं में हम सबको गर्भ है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, वरिष्ठ नेता भैरावनाथ टम्टा, लक्ष्मी धर्मशक्तू, बहादुर सिंह बिष्ट, सुरेश पंत आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp