कालीताल में नहाने में प्रतिबंध लगा दिया गया है। बेरीनाग पुलिस ने ताल मे नहाने और घूमना प्रतिबंधित कर दिया है।
कालीताल में नहाने से मौत की घटनाओं को देखते हुए कालीताल में नहाना और घूमना प्रतिबंधित कर दिया गया है। बेरीनाग कोतवाली के चकोडी चौकी इंचार्ज मनोज धोनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद ताल के पास घूमने और नहाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसके बाद भी अगर यहां कोई आता है तो उसके खिलाफ चालानी व वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि कुछ दिनों पहले ही एक नेवी के जवान की काली ताल मे नहाने से मौत हो गयी। उससे पहले भी वहां लगातार कुछ न कुछ घटनाएं हो रही है।
वही स्थानिय सेक्टर इंचार्ज आर.सी पाठक ने बताया की चौकी पुलिस के द्वारा कालीताल में बोर्ड लगाके चेतावनी जारी कर दी गई है। साथ वहां जाने वाले रास्ते मे कटीले तार से लगा के बंद कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि कोई भी वहां ना जाए और स्थानीय जनता से अपील की है कि कृपया कालीताल में नहाने के लिए न जाएं, पकड़े जाने पर चालानी व वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही।