कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जनपद के 36 न्याय पंचायतों में प्रवास कर क्षेत्र के स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों, उनके आश्रितों, वीर सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया।
नगर कांग्रेस कमेटी बागेश्वर प्रभारी न्याय पंचायत गुरना
धीरज कोरंगा जी के नेतृत्व में गांव चलो कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत गुरना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के जगत सिंह बनकोटी व उनकी पत्नी को शॉल उड़ाकर सम्मानित सम्मानित किया।
नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को धोखा दिया है। महंगाई खत्म करने और रोजगार देने की बात करने वाली भाजपा आज रिकार्ड महंगाई और रिकार्ड बेरोजगारी ले आयी है। गांधी के विचारों से चलने की बात कहने वाली भाजपा हमेसा से गोडसे को ही अपना आदर्श मानती है। वही हमारे परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का वक्तव्य है कि “भारत की आत्मा गांवों में बसती है” पर सिर्फ कांग्रेस ही मंथन कर सकती है। इसलिए इस गांधी जयन्ती पर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने प्रदेश भर में गांव गांव जाकर रात्रि प्रवास करने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के अंकित नगरकोटी, प्रमोद बनकोटी,महेश नगरकोटी,अशोक बनकोटी, सुंदर रावल जी व गौरव साह व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।