logo

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तहसील सभागार मे हुवा गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें -

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसडीएम हरगिरी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, महत्व और कार्यों पर चर्चा की गई। स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक संघ की प्रासंगिता को लेकर भी वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एलटीएम तथा आईईसी सामग्री निर्माण कार्यशाला तथा प्रदर्शनी का हुआ समापन

एसडीएम हरगिरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। ‌गोष्ठी में प्रशासन के अलावा व्यापार मंडल और आम जनमानस ने भी भागीदारी की। गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना के उद्देश्य पर चर्चा की। संघ की ओर से विश्व भर में पर्यावरण, शांति स्थापना, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय में संघ के कार्यों में पूर्व की अपेक्षा आए बदलाव और उनकी उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यों और योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। इस मौके पर तहसीलदार दीपिका आर्या, सीओ विपिन चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, ईओ राजदेव जायसी, कोतवाल डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp