उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों में हुई धांधली व अनियमितता का मामला गर्माता जा रहा है. अल्मोड़ा में युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों युवाओं ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई संगठनों के लोग युवाओं को समर्थन देने धरनास्थल पहुंचे.
युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन गया है. एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली व अनियमितताएं सामने आ रही हैं, उससे प्रदेश के युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है. इस दौरान युवाओं ने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल हैं, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं लेकिन सरकार द्वारा उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है.
अल्मोड़ा के युवाओं में जबरदस्त उबालयुवाओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने, भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए निगरानी टीम बनाए जाने, रोजगार का वार्षिक कैलेंडर जारी करने व अपनी मेहनत से निकले युवाओं को नियुक्ति देने की मांग की. इस दौरान माल रोड में जुलूस निकाल निकाला व जनगीत गाकर सरकार को चेताने का काम किया.