logo

वनाग्नि की चपेट में आकर युवक की मौत

खबर शेयर करें -

पहाड़ों में जंगल की आग विकराल होती जा रही है। वनाग्नि की चपेट में आने से एक और जान चले गई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक युवक की आग बुझाते समय झुलसने से मौत हो गई।
सोमेश्वर के खाईकट्टा के पास जंगल की आग को बुझाते समय महेंद्र सिंह उम्र 40 साल आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई। उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया। रेंजर मनोज लोहनी ने कहा कि नाप भूमि पर आग लगी थी। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इससे पूर्व भी सोमेश्वर क्षेत्र में लीसा दोहन में लगे दो महिला, दो पुरुष सहित चार श्रमिकों की जंगल की आग की चपेट में आआजने से मौत हो चुकी है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp