logo

यूथ कांग्रेस ने पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी, प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर मुखर रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी पर युवा कांग्रेस ने विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पत्रकार आशुतोष नेगी अंकिता भंडारी के को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिवार की ओर से चल रहे धरने पर बैठे थे। प्रदेश सरकार ने उनको गिरफ्तार करवा कर अनैतिक कार्य किया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के कृत्य को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता। कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की, वही पत्रकार के खिलाफ की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, कवि जोशी, प्रकाश वाछमी, संजय चन्याल, पंकज कुमार,कुंदन गोस्वामी, समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

Share on whatsapp