अवैध अतिक्रमण मामले पर नैनीताल जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाराहा पत्थर क्षेत्र में वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को पर पीला पंजा चलाया। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूदगी में हुई कार्यवाही।
जानकारी के अनुसार बाराहा पत्थर क्षेत्र में लोगों ने अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर घोड़ा स्टैंड व आवास बना लिए थे। जिन्हें पहले भी चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन तय समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज अभी अवैध स्थलो पर कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी के आदेश में बाद काशीपुर प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया है। टांडा तिराहे से लेकर कृषि मंडी तक अभियान चलाकर करीब 125 से अधिक अतिक्रमण क्षेत्र को हटाया गया। वही कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारियों एवं प्रशासन की टीम के बीच नोकझोंक भी हुई।
काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया की जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। जिसके बाद यह अभियान चलाया गया है। जिसकी शुरुआत मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाने से की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उनके मुताबिक अतिक्रमण की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो चुकी थी। जिससे राहगीरों के आवाजाही में दिक्कत हो रही थी।



