कोरोना की वजह से दो वर्ष तक उत्तरायणी का आयोजन नही हो सका था। इस बार 14 जनवरी की सायं सरयू नदी में भव्य आरती एवं दीपदान के साथ ही भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया। 15 जनवरी को मकर स्नान के लिए लोगों का हुजूम बागनाथ नगरी में उमड़ गया। श्रद्वालुओं ने शिव की अराधना के बाद मेले का आनंद उठाया। इस बार मेले को आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल अपनी प्रशासनिक टीम के साथ जुटी पड़ी रही हैं। मेले के दौरान राज्य स्तरीय कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन चल रहे हैं। इसीके तहत आज कुश्ती का दंगल आयोजित किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब तथा नेपाल के पहलवानों ने अपने दांव—पेंच से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें यू.पी., राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब एवं नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। आज 11 मैच खेले गए जिसमे 22 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच कुश्ती पहलवान संदीप हरियाणा व भगत काशीपुर के बीच हुर्इ, जिसमें भगत काशीपुर विजय हुए, इसी तरह अन्य कुश्ती मैच राजस्थान के कालू पहलवान व गोरखपुर के अंकित पहलवान, पहलवान राजू थाप देहरादून व पहलवान अशोक पंजाब, पहलवान मोहित दिल्ली व ज्वाला सिंह राजस्थान तथा हरियाणा के पहलवान राहुल व पंजाब के पहलवान भारत के बीच कुश्ती मुकाबले हुए। कुश्ती मुकाबले में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा देहरादून व काशीपुर के पहलवान भगत ने सबका दिल जीता। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है। यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा के तौर पर है, जो इस विधा में आगे बढना चाहते है, वे इन खेलों से सीख लें। खेलेगा इंडिया, तभी बढेगा इंडिया वाक्य असल मायने में ऐसे खेलों के आयोजन से सार्थक हो रहा है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया की दंगल देखने के लिए हजारों की तादात में लोग पहचे है उन्होंने बताया की उत्तरायणी मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमे विभिन्न राज्यों के पहलवान अपना दम दिखा रहे है।
कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गढिया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी व गोविन्द सिंह दानू ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर दलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, विक्रम शाही, गोविन्द भण्डारी, रणजीत बोरा, प्रेम सिंह हरडिया, कैलाश आर्या, नीमा दफौटी, सहित भारी संख्या में दर्शकों ने दगंल का आनंद उठाया।