logo

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से गिरा मजदूर, मौत

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: चंडाक मोस्टामानो में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से एक मजदूर नीचे गिर गया। घायल मजदूर को अन्य मजदूर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में स्टारगेज़िंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बरेली के सेटेलाइट एरिया के रहने वाले अरविंद सिंह (34) पुत्र श्रीपाल सिंह करीब पांच से छह माह से यहां मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का कार्य कर रहा था। मंगलवार को भी अरविंद कार्य में जुटा हुआ था। इस बीच एकाएक अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ राजमार्ग के पास खड़ी कार में मिला अज्ञात शव, पुलिस टीम जांच में जुटी

वही कोतवाल ललित मोहन जोशी का कहना है कि पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखा गया है। आज मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। कोतवाल ने कहा प्रथम दृष्टिया मजदूर के गिरने से मौत होना सामने आ रहा है। मामले में आवश्यक जांच की जा रही है। इधर घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है।

Share on whatsapp