जिले के कई क्षेत्रों मे इन दिनों जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। वही दफौट के ढूंगा गांव में जंगली सुअर से दिनदहाड़े ग्रामीण पर हमला कर दिया। सुअर के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से लहुलूहान हो गया। जख्मी ग्रामीण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं पीड़ित ग्रामीण ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
आज सुबह 9: 30 पर ढूंगा निवासी कुशाल सिंह पुत्र नर सिंह बकरियां चराने गए थे। इस दौरान वह अपने खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह सकते में आ गए, हालांकि उन्होंने सुअर का डटकर सामना किया और शोरगुल किया। इस बीच उनका पालतू कुत्ता भी मालिक पर खतरा भांपकर सुअर पर झपट गया। ग्रामीण की हिम्मत और पालतू कुत्ते के हमले से सुअर भाग खड़ा हुआ। हालांकि भागने से पहले उसने ग्रामीण के जांघ में बड़ा घाव कर दिया। इधर, ग्रामीण की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी खेतों की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी कुशाल सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. सुमन व डॉ महिमा ने ग्रामीण का इलाज किया। डॉक्टरों के अनुसार ग्रामीण के पैर और जांघ में गहरे जख्म हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीण की हालत सामान्य है। वहीं दिनदहाड़े सुअर के ग्रामीण पर हमला करने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से सुअर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।