बागेश्वर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव पंचायत खोली में सिंचाई विभाग की उदाशीनता व लापरवाही के चलते खेत बंजर पड़े हैं। सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं पा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोस है।
खोली एवं काकड़ा के दर्जनों ग्रामीण नहर में पानी चलाने के लिए नहर के हेड तक गए जहां पर ग्रामीणों ने स्वयं प्लास्टिक एवं त्रपाल की व्यवस्था कर नदी में डालें और 5 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद नहर में पानी चलाया।
ग्राम प्रधान जीना देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नहर की सफाई कर पानी चलाया। उन्होंने कहा कि विभाग को साल भर में सिर्फ एक महीना पानी देना होता है वहां पर भी हमेशा ही सिंचाई विभाग की व्यवस्था फेल रहती है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उक्त नहर से खोली, काकड़ा, चमेर्था, भटोली, तल्ला कनेरा, मल्ला कनेरा तक की भूमि सिंचित होती है। क्षेत्र कृषि उपजाऊ क्षेत्र है जहां ग्रामीणों की आजीविका का साधन कृषि ही है। खेत बंजर होने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि विभाग के जेई गांव में अपने लोगों को नहर की सफाई का जिम्मा सौंप देते हैं। वह लोग सफाई नहीं करते और नहीं पानी को चला पाते हैं और विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोई भी उसकी सुध नहीं लेता बार-बार परेशानी का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को जनता दरबार में जाकर। जिलाधिकारी को समस्या तथा विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान कुंवर सिंह परिहार, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता सौरव परिहार, कमल परिहार , भुवन परिहार, मंजु देवी,ललिता परिहार, कमला परिहार, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।।




