logo

एनएसएस शिविरार्थियों की मतदान की स्वीप टीम ने दिलाई शपथ

खबर शेयर करें -

चुनाव का पर्व देश का गर्व अभियान के तहत स्वीप टीम बागेश्वर द्वारा आज राजकीय स्नात्कोतर महाविद्यालय कपकोट के सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर में सहायक नोडल अधिकारी डा हरीश दफैटी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता पाठशाला के तहत एनएसएस शिविरार्थियों को आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु विशेष प्रयास कर सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित कर स्वयं भी मतदान की शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया। साथ ही पपेट शो व झोडा चाचरी कर मतदान से सम्बन्धित गीत गाकर जागरुक कराया। एनएसएस शिविरार्थियों को निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त पोटलों को डाउनलोड कर समझाया गया। शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ पत्र भरवाया व साथ ही वाहर रह रहे प्रवासी मतदाताओं से अपील की वह अवश्य घर आकर मतदान करे व 75% से उपर मतदान लक्षय को प्राप्त करे। वही छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया व आगामी लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया व बढ चढकर मतदान कर सभी को लोकतन्त्र के इस पर्व में भागीदारी करने का आहवाहन किया गया। व बच्चों के साथ मतदान से सम्बन्धित एक प्रशोत्तरी भी रखी गई व बच्चों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गयेइस अवसर पर डा पीके झा, डा शालिनी पाठक, डा दिव्या पाठक सहित स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी ललित जोशी डी० एल बर्मा, उमेश जोशी, पुस्कर अल्मिया, मोहन भरडा, सुरेश चन्द्र सहित कई नये वोटर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ समापन, 36 प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
Share on whatsapp