logo

देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्तकालय के स्थापना दिवस के अवसर पर मतदाताओं को किया जागरूक

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में स्थापित राष्ट्रीय कुमाउनी पुस्तकालय के स्थापना दिवस अवसर पर बच्चों, युवाओं को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने हेतु भेंट की जिनके द्वारा अनेक प्रकार की पुस्तकों का अवलोकन अध्ययन के साथ ही वाटिका में विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधों नर्सरी का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की बच्चों को पौध एवं फल वितरण के साथ ही आँगन बाड़ी केंद्र मल्लाबानरी को एक छोटी अलमारी वाटिका द्वारा भेंट की गई साथ ही किशन सिंह मलड़ा द्वारा सभी का आभार करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु नए मतदाताओं के लिए आवेदन एवं नाम शुद्धिकरण आदि पर चर्चा की और जागरूक मतदाता बनकर शत प्रतिशत मतदान की भागीदारी कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील इन पंक्तियों के साथ की।


जैसे जग में पर्यावरण संरक्षण,
लोकतंत्र में मतदान।
अठारह में शुरू होता,
गुप्त यह मतदान।


कार्यक्रम में श्रीमती देवकी देवी, प्रकृति सिंह ,टीना ,राहुल गोस्वामी, अमन, करण ,तन्मय, मनीषा, देश दीपक,हेमंत,भजन सिंह मलड़ा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp