राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार पांडेय, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा कांडपाल, व संरक्षक श्रीमती मोहिनी पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने मेजर ध्यान चंद के जीवन और उनके खेल के क्षेत्र में अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन अग्नि, आकाश, पृथ्वी, और नाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरुष वर्ग में पृथ्वी सदन और महिला वर्ग में नाग सदन ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्या, संरक्षक श्रीमती मोहिनी पांडेय तथा कोषाध्यक्ष श्री शंकर पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सभा का संचालन व प्रसारण श्री महेश पांडेय ने किया। श्री मोहन सिंह कुंवर और श्री प्रकाश सिंह धपोला के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देने में सहायक रही बल्कि मेजर ध्यान चंद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सुंदर अवसर भी प्रदान किया।