उत्तराखंड में आज रामनगर बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है प्रत्येक वर्षों की भांति बागेश्वर में विवेकानंद विद्या मंदिर के स्कूल का दबदबा पूरे प्रदेश भर में कायम रहा है कई सालों से हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षा में विवेकानंद स्कूल से मेरिट में बच्चों अपना दबदबा कायम रखते हैं वही मेरिट सूची में अधिकतर बच्चे विद्या भारती स्कूलों से सामने आते हैं बात यहां के टॉपर की करें तो
हाईस्कूल में
1-ज्योति जोशी 98%
2- रोहित चंद्र 97%
3- निखिल कोरंगा 97%
4- ईश्वरचंद्र 96%
5-हेमलता 95.8%
6- मनीष पांडे 95%
7-शशिकांत 95%
8-महेंद्र नेगी 94.8%
9-राहुल नगरकोटी 94%
इंटरमीडिएट में
मनमोहित बिष्ट ने 92.8% लाकर पूरे प्रदेश में 22वां स्थान प्राप्त किया है वहीं अभिषेक सिंह में 92.4% लाकर पूरे प्रदेश में 25वां स्थान प्राप्त किया है।
वही रिजल्ट आने के बाद विवेकानंद विद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला टीचरों ने अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही टॉपर लिस्ट में आए बच्चों का कहना है कि आगे चलकर देश की सेवा करना चाहते हैं सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र में आकर देश की रक्षा करना चाहते हैं और कहा कि हमारी मेहनत में हमारे परिजनों ने हमारा काफी साथ दिया और जितनी हमें अपेक्षाएं थी उससे कई गुना ज्यादा परफॉर्मेंस हमने किया इसमें हमारे शिक्षकों ने भी हमारे साथ काफी मेहनत की।