बागेश्वर ने विश्व हिंदू परिषद ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरयू नदी किनारे बन रहे शौचालय को ध्वस्त करने की मांग की। कहा कि नमामि गंगे योजना के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि नमामि गंगे योजना की खुलेआम धज्जियां उ़ड़ रही हैं। बागनाथ की पवित्र भूमि को खराब करने का काम किया जा रहा है। सरयू नदी किनारे शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। शाम को उसी स्थान के समीप से गंगा आरती होती है। जनेऊ संस्कार के अलावा अन्य संस्कार होते हैं। सनातन धर्म के लोगों के साथ यह अन्याय है। उन्होंने कहा कि यदि शौचालय बना तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कुंदन टंगड़िया, कुनाल ड्यारकोटी, करन कठायत, तनिष्क देव, संजय नेगी, राहुल सिंह, नगर अध्यक्ष नवीन रौतेला, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शेर सिंह मलड़ा आदि उपस्थित थे।