logo

मेहनरबूंगा-बायपास मोटर मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। मेहनरबूंगा-बायपास मोटर मार्ग में डामरीकरण कार्य नहीं होने पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने डामरीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन देव के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मेहनरबूंगा बायपास मोटर मार्ग बने 14 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मार्ग में डामरीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जबकि डामरीकरण के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। क्षेत्र में रह रहे लोग लंबे समय से धूल फांक रहे हैं। इससे स्वांस संबंधी बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। कई बार लोनिवि से मांग कर दी है, लेकिन उनकी कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। अब क्षेत्र के लोग चुप नहीं बैठेंगे। एक सप्ताह के भीतर डामरीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र, पूरन कुमार, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, भरत कुमार, जीवन लाल, आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp