logo

कठायतबाड़ा के ग्रामीणों ने नाले का पानी घरों में आने पर जताई नाराजगी,जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज कठायतबाड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में नारेबाजी के साथ प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने कहा की उनके क्षेत्र में बना नाले का पानी लगातार उनके घरों में आ रहा है। जिस कारण उनको काफी परेशानियों का समाना करना पढ़ रहा है। बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी उनके घरों में आ रहा है जिससे वह लगातार डर के साए में जीने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर की दो महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय सर्किल कब्बड्डी चैंपियनशिप में हुआ चयन

आज कठायतबाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे उन्होंने कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने बताया की वह विगत 2006 से नाले के पानी से हो रही दिक्कत को दूर करने की मांग करते आ रहे है। लेकिन आज तक न जिला प्रशासन और न किसी जनप्रतिनिधि ने इसके लिए कोई कार्यवाही की है। जबकि उनके द्वारा लगातार ज्ञापन दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बरसात में पूरे क्षेत्र का पानी नाले से होकर हमारे घरों में आ रहा है। जिस कारण उनको काफी परेशानिया हो रही है। उन्हे इस दौरान डर के साए में रहना पढ़ रहा है। पानी की निकासी की मांग वह लगातार करते रहते है लेकिन उनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। आज भी वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए है। अगर जल्द से जल्द नाले की निकासी अन्य जगह नहीं की गई तो पुरे क्षेत्र के ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान सरस्वती कालाकोटी,आशा खेतवाल,रंजना,मनीषा,दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp