logo

अगरकोट के ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन,एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : विनातोली, कुंझाली मजकोट से अगरकोट तक सड़क बनाने की मांग को लेकर अगरकोट के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता गिरीश कोरंगा की अगुवाई में ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था। प्रशासन ने ग्रामीणों से चुनाव परिणाम के बाद सड़क निर्माण शुरु करने का आश्वासन दिया था। लेकिन चार माह बीतने के बाद भी सड़क निर्माण के लिए सकारात्मक पहल नही की जा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क नही होने से ग्रामीण परेशान है। बारिश के दिनों में 15 किमी पैदल चलकर घर पहुंचते है। स्कूली बच्चों का स्कूल जाना,गर्भवती महिलाओं,बुजुर्गो को अस्पताल पहुंचाने में कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मांगे नहीं मानी जाती है तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड गिरीश कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार अगरकोटी, धर्मेंद्र कुमार,राजेश शिखर,प्रकाश अगरकोटि, अनिल सल्यानी आदि मौजूद थे।

Share on whatsapp