logo

बागेश्वर में यहां ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं होने पर लाेकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

ग्रामीणों ने बैठक कर अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर चर्चा की और निर्णय लिया की जल्द उनकी मांग नही मानी जायेगी तो वह लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे।

काफलीगैर तहसील के ग्रामीणों ने डिग्री कालेज का शासनादेश जारी करने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं होने पर लाेकसभा चुनाव बहिष्कार चेतावनी दी है।

क्षेत्रीय लोगों की काफलीगैर में बैठक आयोजित हुई। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की लंबे समय से उपेक्षा हो रही है। डिग्री कालेज का शासनादेश जारी नहीं हो सका है। जिससे बेटियों के उच्च शिक्षा के सपने रह गए हैं। उन्हें बागेश्वर या फिर अल्मोड़ा का रुख करना पड़ रहा है। काफलीगैर बाजार से सड़क का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव है। जिससे व्यापारियों की आजीविका प्रभावित हो जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण नहीं हो सका है। जिसके कारण रोगियों को रेफर होना पड़ रहा है। उन्होंने एएनएम सेंटर का उच्चीकरण करने और घाटी से करालागांव तक सड़क के टेंडर शीघ्र कराने की मांग की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सदस्य नवीन लाल, ठाकुर सिंह रौतेला, प्रधान नंदन करायत, कमल राणा, ललित नगरकोटी, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, दीवान सिंह, मोहित रौतेला, रेखा देवी, देवी, लीला देवी, दीपा देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp