दुग-नाकुरी के करुली बैंड से बिजौरिया तक सड़क का निर्माण चार साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीाणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया यहां हुई सभा में वक्ताओ ने कहा कि करुली बैंड से उकने गांव के लिए सड़क 2019 में स्वीकृत हुई। इसका ठेका आनंद दानू के नाम था। उन्होंने इस काम को करने के लिए हेमंत खेतवाल को दिया। चार साल बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। कई बार विभाग को बता दिया है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था, लेकिन तब अधिकारी गांव आकर जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दे गए, इसके बाद उन्होंने मतदान में भाग लिया, लेकिन चुनाव संपन्न हुए भी अब पांच महीने हो गए हैं। सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने लोनिवि कपकोट के ईई पर भी ठेकेदार का पक्ष लेने और जतना की आवाज को दबाने का भी आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर चिड़ग के प्रधान एच सिंह, गांजली की सरस्वीत देवी के अलावा बालकृष्ण पांडे, सुरेश जोशी, गोपाल राम, जीवन रात तथा गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।




