logo

राशनकार्ड से नाम काटने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी,किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में उपभोक्ताओं के बीपीएल राशन कार्ड निरस्त किए जाने से वार्ड के लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित खाद्य उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर बिना जानकारी और जांच के निरस्त किए गए 150 राशन कार्डों को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की।

सभासद कैलाश राम के नेतृत्व में राशन उपभोक्ताओं ने डीएम कार्यालय में पूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सभासद ने बताया कि पूर्ति विभाग ने ऑनलाइन के नाम पर कई बीपीएल राशन कार्डों को बिना जानकारी व जांच के निरस्त कर दिया है। कई राशन कार्डों में नाम और पता गलत अंकित किया गया है। कुछ लोगों के कार्ड बनने में महीनों का समय लगा, लेकिन वह भी सही नहीं बना। अब उपभोक्ताओं को दोबारा कार्ड बनाने के लिए विभाग की दौड़ लगवाई जा रही है। कहा‌ कि पूर्ति विभाग की लापरवाही से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। शिकायत करने पर भी समस्या को निदान के लिए गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उपभोक्ताओं ने जल्द निरस्त और गलत छपे राशन कार्डों की समस्या को दूर करने की मांग की।

डीएम को दिए ज्ञापन में मंडलसेरा के लोगों ने उत्तरी वार्ड में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान खुलवाने की मांग की। उपभोक्ताओं ने बताया कि पूर्व की नगरपालिका के सभी सात वार्डों में सात गल्ला दुकानें थी। अब मंडलसेरा में दक्षिणी वार्ड में ही दुकान है, जबकि नए बने उत्तरी वार्ड के लोगों को तीन किमी दूर जाकर राशन लाना पड़ता है। लोगों ने जल्द इस समस्या का संज्ञान लेकर उत्तरी वार्ड में अलग सस्ता गल्ले की दुकान खुलवाने को कहा। ताकि लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके।  इस मौके पर रंजीत दास, देवकी देवी,सोनिया देवी, ममता गोस्वामी, सीता गोस्वामी, ममता रौतेला, निर्मला गोस्वामी, पार्वती देवी, जानकी देवी, बीना गोस्वामी, उमा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp