logo

सर्वे के नौ साल बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने पर ग्रामीणों ने किया जिला कार्यालय में प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: भैरूचौबट्टा के ग्रामीणों ने उनके गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के सर्वे के नौ साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर सड़क के जल्द निर्माण शुरू करने की मांग की है।

ग्राम भैरूचौबट्टा, गैराड़ तथा वलना के ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में ग्रामीण आज जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपने मांगों के समर्थन में उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि 2015 में पंत कवैराली—गैराड़ से बीच के गांवों को जोड़ते हुए भैरूचौबट्टा तक सड़क की सर्वे तो हुई लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के अभाव में वो सभी परेशान हैं। मरीजों तथा बुजुर्गों को सड़क मार्ग तक लाने में खासी परेशानी होती है। भैरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर जब भी ज्ञापन दिया गया, विभाग द्वारा फिर से गांव में सर्वेयर भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का कार्य जल्द शुरू कराया जाय ताकि ग्रामीणों को उसका लाभ मिल सके।
वही उपजिलाधिकारी मोनिका ने कहा कि फारेस्ट से आपत्ति होने के कारण सड़क के कार्य में बदलाव किया गया है। जल्द गांव तक सड़क पहुंचा दी जाएगी। ग्रामीणों से भी सकारात्मक वार्ता हो चुकी है। इस मौके पर वलना के ग्राम प्रधान दयाकृष्ण, गैराड़ की रेखा देवी, प्रकाश धौनी, रमेश चंद्र, नैन राम, कैलाश, शंकर लाल, हरी राम, ओम प्रकाश, रतन राम, विजय चंद्र, मनोज कुमार आद मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  खड़िया पट्टाधारक के द्वारा वन पंचायत की भूमि में कब्जा करने पर शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर वन पंचायत सरपंच ने दिया त्यागपत्र
Share on whatsapp