logo

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन, लोकसभा चुनाव का बहिस्कार की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -
  • बागेश्वर। स्युनी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में आज सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम स्युनी से धड़खेत तल्ला क्वैराली मार्ग को भटोली मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा की उनकी मांग की अनसुनी की गई तो 15 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रर्दशन करते हुए लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे।
  • आज ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वह लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे है। लेकिन उन्हे आश्वासन के अलावा कुछ नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क नही होने से उनके गांव के ग्रामीणों को खासतौर पर महिलाओ और बुजुर्गो सहित गर्भवतीयो को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ था है। उन्होंने कहा कि उनकी सड़क की मांग को लेकर वह 15 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के लिए सड़क की मांग की जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन ने अब तक सड़क को स्वीकृति नहीं दी है। इस मौके पर दीप जोशी, गोदावरी देवी, विमला देवी, कविता देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।
Share on whatsapp