जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बागेश्वर द्वारा जनपद के सुदूरवर्ती विद्यालयों में विज्ञानोत्सव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत रा0इ0का0 काफलीगैर में दिनांक 06-08-2024 से 09-08-2024 तक वृहद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके तहत रा0इ0का0 काफलीगैर में रा0उ0प्रा0वि0 ओखलीसिरोद के 101 बच्चों की विज्ञान पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जा रही है- इसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी कार्यशाला होगी। जिसमें बच्चे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के आधार पर विविध माडलों का निर्माण करेंगे व कार्यशाला के अन्तिम दिवस पर विज्ञान मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें काफलीगैर घाटी के अधिकांश विद्यालयों के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्रायें लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम समन्वयक डा0 राजीव जोशी द्वारा बताया गया कि इन कार्यक्रमों के लिए बाल विज्ञान खोेजशाला के विज्ञान प्रचाराकों आशुतोष उपाध्याय व आशीष काण्डपाल का सहयोग लिया जा रहा है, काय का मुख्य उद्ेश्य अनुभव आधारित विज्ञान शिक्षण को बढ़ावा देना है, विज्ञान की रोचकता को बच्चें महसूस कर सकें इन कार्यक्रमों के द्वारा प्रत्यक्षीकरण करवाना है। प्रधानाचार्य रा0इ0का0 काफलीगैर, श्री राजीव निगम इस कार्यक्रम के स्थल संयोजक होंगे। प्रधानाचार्य रा0इ0का0 काफलीगैर श्री राजीव निगम द्वारा अवगत कराया गया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। यह कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जगृत करेगा। इस हेतु डायट बागेश्वर द्वारा विज्ञान के लिए विशेष पैकेज तैयार किया गया है। जिसमें बच्चे कम समय में आनन्दायक तरीके से रोचकता के साथ, विज्ञान के ज्ञान का अर्जन सीखने की प्रक्रिया में भाग लेकर कर सकते है। विज्ञानोत्सव कार्यक्रम में विविध संबोधों पर माडल निर्माण जैसे जादुई गुड्डा, चुम्बक की ट्रेन, नाचती गुढ़िया, पानी का फव्वारा, पेरीस्कोप, चुम्बक का लट्टू, तैरती पेपर क्लिप, हथेली में छेद जैसे रोचक माडलों का निर्माण करेगी।
इसके अतिरिक्त विज्ञान गीत, विज्ञान नाटक, विज्ञान फिल्मों का भी प्रदर्शन करेगें। आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि डायट संकाय सदस्य पूरे सप्ताह इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में अकादमिक समर्थन भी देगें। तैयारी बैठक में प्राचार्य डायट डा0 मनोज कुमार पाण्डेय, रा0इ0का0 काफलीगैर के प्रधानाचार्य श्री राजीव निगम, डायट के संकाय सदस्य डा0 के0एस0रावत, कैलाश प्रकाश चन्दोला, डा0 दया सागर, डा0 सी0एम0जोशी, डा0बी0डी0पाण्डे, रवि कुमार जोशी, डा0 संदीप कुमार जोषी, डा0 हरीष जोषी रहे। समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा व समन्वयन विज्ञान समन्वयक डा0 राजीव जोशी एवं के.पी.चंदोला द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में विज्ञान खोजशाला केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें जनपद भर के शिक्षक व छात्र विविध माडलों को देख सकते है। कार्यशालाओं में भी भाग ले सकते है। इस तरह का केन्द्र खोलने वाला डायट बागेश्वर राज्य में पहला संस्थान हैं।

