logo

हल्द्वानी हिंसा : थाने में आग लगाने का वीडियो हो रहा है वायरल

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा घटना के बाद अब कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल दहलाने के लिए काफी है। थाने में आग लगने का एक वीडियो आज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उपद्रवी थाने के साथ गाड़ियों को जलाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों उपद्रवी थाने पर पथराव कर पेट्रोल बम फेंक रहे हैं। उपद्रवी थाने के बाहर खड़ी बाइक व कारों को एक-एक कर फूंक रहे हैं। एक युवक बस फूंकने को कह रहा है। बताया जा रहा की वीडियो उपद्रवियों में से ही किसी ने बनाया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक उपद्रवी कह रहा है कि थाने के अंदर फंसे सभी लोगों को आग लगाकर मार दो। पुलिस ने वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। जिस समय बनभूलपुरा थाने में पथराव और आगजनी हुई थी, उस समय थाने में दो पीसीएस अधिकारी और कई पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

Share on whatsapp