नगर पालिका के बिलौना वार्ड में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम दिन भाजपा समर्थित उमीदवार विक्की सुयाल ने नामांकन किया है। किसी और के नामांकन नही कराने पर उनके निर्विरोध सभासद बनने का रास्ता साफ हो गया है।
मालूम हो कि डेढ़ साल पहले बिलौना वार्ड के सदस्य भूपेंद्र सुयाल की हृदय गति रुकने से असामयिक मौत हो गई थी। तब से वार्ड बगैर सदस्य के ही चल रहा था। क्षेत्र के लोग कई बार नये सदस्य के चुनाव की मांग करते आ रहे थे। उनका कहना था कि सदस्य नहीं होने से क्षेत्र का विकास रुक गया है। अब नये सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज पूर्व सभासद के पुत्र विक्की सुयाल ने नामांकन कराया है। उन्होंने भाजपा से नामांकन कराया है, जबकि उनके पिता कांग्रेस के समर्थित सदस्य रहे थे। उनके नामांकन में भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी कमल पंत के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन कराया है । उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के सपनो को पुरा करेंगे और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, जिला उपाध्यक्ष इंद्र फर्स्वाण,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ओली,दीपा आर्या,रमेश तिवारी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।











