logo

एचएन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया जिला अस्पताल बागेश्वर का किया दौरा।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। एचएन बहुगुणा मेडिकल विश्वविदयालय देहरादून के कुलपति प्रो हेम चंद्र पांडे ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा तथा नई तकनीकी की सुविधा दिलाई जाएगी। उन्होंने चिकित्सालय में पार्किंग की सुविधा की आवश्यकता जताई।


प्रो पांडे ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया। उन्होंने चिकित्सालय में वर्तमान में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया। प्रो पांडे ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सा के क्षेत्र में भी तकनीक काफी आगे बढ़ गई है। मशीनीकरण के माध्यम से कई बीमारियों के इलाज किए जा रहे हैं। जिसे जिला चिकित्सालय में भी उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कहा कि चिकित्सालय में अलग अलग कक्षों व ब्लाक का निर्माण किया जाएगा। चिकित्सालय में पार्किंग की व्यवस्था करने को आवश्यकता बताते हुए प्रो पांडे ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव शासन को देंगे। उन्होंने चिकित्सालय में लघु निर्माण कराने की आवश्यकता जताते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि वे इस पर कार्य करें। चिकित्साधीक्षक डा विनोद टम्टा ने चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं व आवश्यकताओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में हुए शामिल

जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनीता टम्टा ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया। निरीक्षण के बाद प्रो पांडे ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ बैठक करके उनसे जानकारियां प्राप्त की तथा सुझाव लिए। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ वार्ता करके आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान डा हरीश पोखरिया, डा राजीव उपाध्याय, डा मुन्ना लाल, डा अजय मोहन शर्मा, डा रीमा उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp