logo

ब्रेकिंग: होकरा मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना, नौ लोगों के हताहत होने की सूचना

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। पिथौरागढ़ जिले के होकरा में वाहन के गहरी खाई में गिरने से नौ लोगों हताहत होने की सूचना है। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि शामा और भनार क्षेत्र के लोग होकरा मंदिर जा रहे थे। पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना अनुसार थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल को पुलिस फोर्स नाचनी/sdrf अस्कोट/108ऐमबुलेश/राजस्व टीम रवाना हो गई है। उक्त घटना में वाहन में सवार लोग बागेश्वर तहसील कपकोट शामा, भनार के बताए जा रहे है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकल चुकी है। हालांकि अब तक मृतकों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। सूचना मिलते की खबर अपडेट की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp