logo

वीरांगना ग्राम पंचायत महिला संगठन ने सीएमओ कार्यालय में किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं के निदान की मांग को लेकर वीरांगना ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनि‌धि संगठन मुखर हो गया है। संगठन के सदस्यों ने स्वास्थ्य, मनरेगा, राशन कार्ड की परेशानियों को संबंधित अधिकारियों के सामने रखा और जल्द सभी समस्याओं का विभागीय स्तर पर निदान करने की मांग की।

वीरांगना संगठन की कार्यकर्ताओं ने सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा से मिलकर सीएचसी कपकोट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मामला उठाया। अस्पताल में रोजाना अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करने और, विशेषज्ञ चिकत्सकों और स्टाफ नर्स के रिक्त पद भरने, सभी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध कराने, नैल, ओखलसों, मालूझाल, गनीगांव, खबडोली में एएनएम सेंटर खुलवाने और तब तक रोजाना एएनएम का भ्रमण कराने की मांग की। पूर्ति विभाग को ज्ञापन देकर ऑनलाइन प्रक्रिया में नवीनीकरण कराने से छूट गए राशन कार्डों का संज्ञान लेने और सीडीओ को ज्ञापन देकर पिछले एक वर्ष से लंबित मनरेगा की मजदूरी और सामग्री का भुगतान कराने की मांग की। इस मौके पर पुष्पा देवी, विमला देवी, मुन्नी देवी, पूजा जोशी, सुनीता देवी, लीला देवी सहित तमाम ग्रामीण महिला जनप्रतिनिधि मौजूद रहीं।

Leave a Comment

Share on whatsapp