logo

उत्‍तराखंड के दीपक धपोला ने 8 विकेट लेकर ढाया कहर, हिमाचल 49 पर ढेर

खबर शेयर करें -

भारतीय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का 2022-23 सीजन जारी है। जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड बागेश्वर निवासी मीडियम पेसर दीपक धपोला ने अपनी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश की टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। धपोला की गेंदों के आगे हिमाचल का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। जिसका आलम ये रहा कि हिमाचल की टीम जहां सिर्फ 49 रनों पर पहली पारी में सिमट गई। वहीं धपोला ने अपनी अंतिम 5 गेंदों पर चार विकेट चटकाने के साथ-साथ कुल 8 विकेट चटका डाले।

बता दे की देहरादून में स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में एलीट ग्रुप ए का उत्तराखंड और हिमाचल के बीच मैच खेला जा रहा है। इसके पहले दिन शायद हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन पिच को पढ़ने में नाकाम रहे और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना। इसका पूरा फायदा उत्तराखंड के गेंदबाजों ने उठाया और हिमाचल के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने तक का मौक़ा नहीं दिया।

उत्तराखंड की तरफ से गेंदबाजी करने आए पेसर दीपक धपोला ने सुबह की नमी का फायदा उठाया और पिच पर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा डाला. देखते ही देखते हिमाचल के 36 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. जिसमें धपोला ने अपनी गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए थे. इस तरह आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज भी उत्तराखंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और अंत में धपोला फिर से कहर बनकर सामने आए. धपोला ने अंत में पांच गेंदों में चार विकेट चटकाकर हिमाचल को 49 रनों पर समेट दिया. धपोला ने दरअसल 14.5 ओवर में कलसी (26), 14.6 ओवर में डागर (0) फिर अगले अपने ओवर यानि 17वें ओवर में दूसरी गेंद पर पी जसवाल (5) और तीसरी गेंद पर वैभव अरोड़ा (0) को बोल्ड कर डाला. इस तरह धपोला ने पारी की अपनी अंतिम 5 गेंदों पर देखा जाए तो चार विकेट चटकाए.


धपोला ने पहली पारी के अपने 8.3 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर कुल आठ विकेट चटका डाले. हिमाचल की तरफ से पांच बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके और सबसे अधिक 26 रन सिर्फ कलसी ही बना सके. धपोला के अलावा दो विकेट अभय नेगी ने भी लिए. जिससे हिमाचल की टीम सिर्फ 16.3 ओवर तक ही टिक कर बल्लेबाजी कर सकी।

Leave a Comment

Share on whatsapp