logo

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तीन हजार से अधिक पदों पर निकलेगा भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आने वाले 4 महीने के भीतर हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि आयोग के पास विभिन्न विभागों के अलग-अलग कई पदों के लिए अधियाचन भेजे गए हैं, लेकिन फिलहाल आयोग का फोकस उन तीन विभागों पर है, जहां रिक्त के सापेक्ष हजारों पदों के लिए अधियाचन आयोग को मिल चुका है।

प्रदेश के तीन विभागों में अधियाचन को लेकर कुछ बिंदुओं पर आयोग द्वारा जानकारी मांगी गई है. प्रदेश में वन विभाग, सिंचाई विभाग और पुलिस विभाग तीनों में हजारों रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन भेजे गए अधियाचन में कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण अब इन तीनों ही विभागों के अधिकारियों को आयोग ने बुलावा भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के कल्पेश उपाध्याय का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में 2 सितंबर को तीनों विभागों के अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट की जाएगी और फिर इसके बाद जल्द ही इन पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. पुलिस विभाग में 2000 पदों पर पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती होनी है. इसी तरह वन विभाग में भी वन आरक्षी के लिए करीब 600 पदों पर भर्ती की जानी है, जबकि सिंचाई विभाग में स्केलर और कुछ दूसरे पदों पर 500 रिक्त पद के सापेक्ष भर्ती होनी है.

यह भी पढ़ें 👉  साहसिक खेलों के प्रति पर्यटन विभाग तेजी से कार्य : जिलाधिकारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कोशिश की जा रही है कि सितंबर महीने में भर्ती के लिए विज्ञप्तियां निकाली जाए, इसके लिए आयोग द्वारा सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए जल्द से जल्द विज्ञप्ति निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं, जबकि नवंबर और दिसंबर महीने तक विभिन्न पदों पर लिखित परीक्षा करने का भी प्लान है.

यह भी पढ़ें 👉  विकास कि हकीकत, पांच किमी डोली में रखकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने कहा कि बड़ी संख्या में आयोग को अधियाचन मिले हैं। प्रयास किए जा रहे हैं कि दिसंबर तक परीक्षाएं कराई जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp